कस्वा लारखु में एक कच्चे घर क़ी दीबार गिर गईं है. जिस कारण पूरे घर के गिरने का खतरा बन आया है. इसी मुद्दे पर प्रभाबित घर मालिक धर्म सिंह ने सोमवार शाम. 6 बजे बताया बारिश के चलते उनके कच्चे घर क़ी दीबार गिर गईं है वहीं अब घर के गिरने का भी खतरा बन आया है, वहीं घर क़ी मालकिन ने बताया उनके घर में दो छोटे बच्चे भी हैं.