शुक्रवार की दोपहर लगभग 02 से 03 बजे के बीच खुशहालपुर, बलियापाड़ा गांव के ग्रामीणों ने कटिहार रेलवे अंतर्गत प्राणपुर लाभा के बीच रेलवे अंडरग्राउंड की मांग को लेकर आक्रोश जताया। बताया बलियापाड़ा गांव 75 वर्षों से बसा है इसका एकमात्र रास्ता रेलवे पटरी पारकर आन जान करना पड़ रहा है। इसमें पहले से फाटक था जो अभी 15 वर्ष पहले बंद कर दिया गया है।