गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग आफिसर कालोनी निवासी सह डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग की शिक्षिका रिंकू विश्वकर्मा के घर से जेवरात और कीमती वस्तुओं की चोरी हो गई।यह कुल संपत्ति 17 लाख की थी।बुधवार समय लगभग साढ़े चार बजे रिंकू विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए कही की 12 चांदी के सिक्के, तीन चांदी का पायल, चांदी का कमरधनी, सोने का एक जोड़ा कंगन, सोने की तीन जोड़ी कान की।