रमवापुर तेलवारी गांव में शिक्षक सुनील कुमार पांडे के घर में अजगर सांप का बच्चा मंगलवार शाम 5:00 बजे निकला। सूचना वन रेंजर अल्पना पांडे को दी गई मुन्ना यादव मेहताब और विपिन शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे सावधानीपूर्वक घर में छिपे अजगर को खोजा और सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया।वन विभाग की देखरेख में अजगर सांप के बच्चे को घने जंगलों में छोड़ दिया है।