शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र में शनिवार शाम दंपत्ति के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने चलते रास्ते में दंपत्ति की बाइक में लात मारकर उन्हें गिरा दिया।और कट्टा अड़ाकर मोबाइल, पर्स और मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए।जानकारी के मुताबिक ग्राम रामगढ़ निवासी हदेश जाटव अपनी पत्नी सीमा जाटव के साथ बाइक से लुकवासा से घर लौट रहे थे।