मटेहना राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुलसीपुर से पचपेडवा जा रही पिकअप वाहन के तेज रफ्तार होने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतका सनोवर (35 वर्ष), पत्नी अब्दुल खान, निवासी लालपुर मटेहना, बच्चों के लिए ड्रेस और घर के सामान की खरीदारी करके मटेहना चौराहे पर दुकान के सामने बैठी हुई थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही पिकअप ने उसे रौंद दिया।