गुना में 11 अक्टूबर को कई इलाकों में बिजली कटौती होगी। 10 अक्टूबर देर शाम को केंट जोन प्रबंधक विद्युत कंपनी ने प्रेस नोट जारी कर बताया, 33/11 KV केंट और कोर्ट फीडर पर मेंटेनेंस से सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक कई इलाकों में बिजली कटौती होगी। मेंटेनेंस कार्य के दौरान कटौती का समय आवश्यकता अनुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है।