करौली जिले में तेज बारिश के कारण पांचना बांध लबालब हो गया।जिससे पांचना बांध के चार गेट खोलकर गंभीर नदी में लगातार पानी की निकासी की जा रही है। जिला प्रशासन ने नदी तट पर बसे लोगों से नदी क्षेत्र से दूर रहने की अपील की।करौली पांचना बांध से की जा रही पानी की निकासी रविवार शाम 7:00 बजे तक भी जारी रही।