पहला आरोपी अनिल कुमार सिंह है। वह टिकुरी भवनियापुर का रहने वाला है। उसे धारा 128 CRPC के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके घर से पकड़ा दूसरा आरोपी शमशाद उर्फ पंडित शमशेर है। वह मुस्लिम बाग रूपईडीहा बाजार का निवासी है। उस पर धारा 85, 115(2) BNS और 3/4 DP ACT के तहत मामला दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद उसने न्यायालय का रिकाल आदेश दिखाया मौके पर छोड़ दिया गया