कोलायत विधायक अंशुमान सिंह विकलांग छैलू सिंह स्कूटी दिलवाई। अपने विधानसभा क्षेत्र दियातरा में पहुंचे विधायक हुए ग्रामीणों से रूबरू और वहां पहुंचे विकलांग छैलू सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी लाडखान (नयागांव) ने विधायक से की वार्तालाप में बताया कि 2014 को बॉर्डर होमगार्ड की ड्यूटी पर करौली मैं था। अचानक पैर फिसलने से रीढ़ की हड्डी टूट गई।