कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम जराहमोहगांव के मणी टोला में सोमवार को पशुपालक खेमचंद पिता पन्नालाल बिसेन की गांव के ही तालाब में डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम की 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम 07 बजे शव को तालाब के भीतर से खोजकर बाहर निकाला गया और नजदीक के सरकारी अस्पताल कटंगी पहुंचाया गया है। मंगलवार को शव का पीएम किया जाएगा।