नौहझील:उपनिरीक्षक हरेंद्र तोमर ने बताया कि नौहझील-गौमत मार्ग पर एस आर बी एस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के समीप अज्ञात वाहन ने बुलट बाइक सवार युवक भवानी निवासी तिलकागढ़ी में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और वाहन चालक मौके से भागने में सफल रहा अज्ञात वाहन की तलाश जारी हे।