नरही थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में गंगा नदी के किनारे कोयलावीर स्थान के पास एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह शव गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे स्थानीय लोगों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।