राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज प्रदेश के सभी विकास खंडों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यालय पौड़ी के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में भी धरना दिया। शिक्षकों ने इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया कि शिक्षक जिस पद पर भर्ती हो रहा है 30 से 35 वर्ष की सेवा के बाद भी उसी पद से सेवानिवृत्त हो रहा है।