हनुमना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अतरैला की गौशाला मे पशुओं को बंद कर चौकीदार गायब हो जाता है और मवेशी भूखे प्यासे तड़पते रहते हैं ना ही पानी की व्यवस्था है ना ही भोजन की यहां तक गौशाला के बोर से समर्शियल मोटर भी गायब।ग्रामीणों ने गौशाला में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में लोगों से पैसे लेकर मवेशी रखे जाते है।