ज़िला किन्नौर के मलिंग नाला समीप बीते कई दिनों से सड़क धंसने व दीवार बैठने का सिलसिला जारी है। वीरवार सुबह 9 बजे मलिंग नाले से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है।जहाँ नाले के एक कोने वाला दीवार गिरा है और सड़क पर बड़ी बड़ी दरारे आने से सड़क का एक हिस्सा धंस गया है।ऐसे में मौके पर सड़क कभी भी गिर सकता है।और मलिंग नाले के करीब लगातार खतरा बना हुआ है।