मामला तारून थाना क्षेत्र के सहसीपुर ग्राम पंचायत के चौहान का पुरवा की है, जहां निवासिनी विधवा महिला मीना ने शुक्रवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि उसके पुत्र सौरभ उम्र लगभग 16 वर्ष, सानिया उम्र लगभग 15 वर्ष सहित उसको गांव के दयाराम, मिथिलेश, अनुराग, राम और लक्ष्मण ने बीते बुधवार को मारा पीटा है, मामले में C.O. बीकापुर पियुष ने बताया कि मुकदमा दर्ज हुआ है।