गुना में 1 सितंबर को जैन समाज ने कड़ी नाराजगी जताई है। समाज अध्यक्ष संजय जैन ने बताया, गुना में चातुर्मास कर रहे मुनि श्री योग सागर महाराज 1 सितंबर को आहार के लिए जा रहे थे। 1 सितंबर को उनके जन्मदिन भी था। चौधरी मोहल्ला में रास्ते में गंदगी और मरा सूअर दिखा तो भूखे वापस लौट गए। जैन समाज ने नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप लगाए है, और कड़ी नाराजगी जताई है।