हरदोई देहात के गरीब पुरवा गांव में जलभराव की समस्या से स्थानीय लोग काफी परेशान है।जल भराव के चलते पानी से निकलने को स्थानीय लोग मजबूर है।स्थानीय निवासी ने गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि उनके यंहा कभी विकास ही नही हुआ कहा कि पानी की बहुत समस्या है जो भी निकलता है गिर पड़ता है कोई वाहन अंदर नही आ पाते है और बहुत गंदगी रहती है।