डहरी के साथ थली क्षेत्र की फसल भी पूरी तरह से चौपट हो गई है। गांव के खेत अब खेत नही बड़ा तालाब और झील नजर आ रहे हैं। मातन लिंक ड्रेन भी खेतों में नजर नहीं आती है क्योंकि मातन लिंक ड्रेन का पानी और खेतों का पानी बराबर हो गया है। दरअसल, मातन लिंक ड्रेन से केसीबी ड्रेन में जो पंपिंग की जाती थी वो पूरी तरह से बंद कर दी गई। जबकि मातन लिंक ड्रेन में स्थाई पंप हाउस