विद्युत उपमंडल सिंहुता के तहत ग्यारह केवी लाइन के आवश्यक रखरखाव व मुरम्मत कार्य और वृक्षों की टहनियों के छंटाई कार्य के चलते आठ जुलाई मंगलवार को हटली, धुलारा, सिहुंता फीडर के तहत आने वाले सिहुंता, थाकोली, डुंगरू,बड़ाद्रमन, थुलेल, बलाणा, हटली, गोला, द्रम्मनाला, धुलारा में बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल सिंहुता के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने दी