रायसेन। ग्राम नकतरा में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। सागर से भोपाल जा रही खुशबू कंपनी की तेज़ रफ़्तार बस बेकाबू होकर घर के बाहर बैठी महिला और बच्चों को कुचल गई। हादसे में महिला रेखा बाई और उसकी गोद में 20 दिन का शिशु मौके पर ही मौत का शिकार हो गए, जबकि 7 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल है। बस ने सबसे पहले पास खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर हादसा हुआ।