पलामू के हैदरनगर प्रखंड का बरेवा गांव गुरुवार को गम और गर्व से सराबोर रहा। तिरंगे में लिपटा शहीद जवान संतन मेहता का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा, हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। जगह-जगह फूल-मालाओं से श्रद्धांजलि दी गई और युवा “संतन मेहता अमर रहे” के नारे लगाते रहे।पुलिस जवानों ने सलामी देकर अंतिम सम्मान अर्पित किया, जिसके बाद उनके भाई ने मुखाग्न