दादरी विधायक सुनील सांगवान ने आज सोमवार को दोपहर 2 बजे जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि बारिश व प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों की खरीफ फसलों के खराबें का पाई-पाई मुआवजा प्रदेश सरकार देगी। इसके लिए किसान ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसलों के खराबे का पंजीकरण करें।