हरियाणा के पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर रणबीर गंगवा अपनी ही गली व मोहल्ले में सुधार नहीं करवा पा रहे हैं। कैमरी रोड स्थित राजाराम गार्डन में सीवरेज ओवरफ्लो हो रहे हैं। इसके कारण चारों ओर सीवरेज का गंदा पानी फैल गया है और वह बदबू मार रहा है। सीवरेज ओवरफ्लो से परेशान होकर कॉलोनीवासियों ने रोष जताया और कहा कि अगर मंत्री की गली-मोहल्ले में ऐसा हाल रहेगा तो कैसे चलेगा।