रतलाम पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी कर शनिवार को 8:00 बजे बताया कि ग्राम नायान में राहुल व जितेन्द्र ने अपने 5 से अधिक अन्य साथियों के साथ लकडी डंडा व लोहे के पाईप व तलवार आदि लेकर,मोटर सायकलों से ग्राम नायन के ही भुरा उर्फ नरेन्द्र सिहं व उसके भतीजे अर्जुन सोलंकी से पुराने विवाद को लेकर भुरा सोलंकी के नायन बडोदिया रोड पर स्थित प्रिंस ढाबा पर गये जहाँ पर...