जसपुर के ग्राम भोगपुर डाम के ग्रामीणों ने ग्राम निवार मंडी स्थित विधायक आवास पर जाकर विधायक आदेश चौहान से मुलाकात की। साथ ही ग्रामीणों ने विधायक आदेश चौहान से डाम क्षेत्र को राजस्व ग्राम व क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। साथ ही विधायक आदेश चौहान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि, भोगपुर डाम क्षेत्र को जल्द ही राजस्व ग्राम बनाया जाएगा।