मांडर प्रखंड के चिगरी में बुधवार दोपहर 3 बजे से दशहरा जतरा का हुआ आयोजन किया गया है, पंचायत के मुखिया श्री सुकरा उरांव ने बताया कि आज से इस जतरा की शुरुआत की जा रही है जो हमारी आदिवासी संस्कृति को बचाए रखने में अहम किरदार निभाती है, इस जतरा में क्षेत्र के अगल-बगल के सभी गांव के आदिवासी भाई अपने पारंपरिक खेल को प्रदर्शित करेंगे।