रामधाट की एक महिला ने चोरी के मामले में डीएसपी को दि आवेदन,रविवार की संध्या 4:30 बजे जानकारी देते हुए हिलसा अनुमंडल के नगरनौसा प्रखंड एवं चंडी थाना क्षेत्र के रामधाट की एक महिला ने हिलसा डीएसपी शैलजा को एक आवेदन दी है जिसमें बताई है कि उसके घर में कई बार चोरी हो चुका है और चोरी का प्रयास भी हुआ है प्रशासन से इसमें न्याय की गुहार लगाइ.