सारठ प्रखंड सभागार में शनिवार दोपहर 2 बजे सारठ व पालोजोरी प्रखंड के शिक्षा स्टेयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक BDO सीके सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दोनों प्रखंड के विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, MDM व पठन-पाठन पर चर्चा करते, शत-प्रतिशत उपस्थिति, मेनू के हिसाब से MDM व परीक्षा परिणाम में सुधार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में BEEO, BPO व अन्य थे।