सोरों कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए चंडौस गांव के रहने वाले ओमवीर ने बताया कि उनका बेटा प्रभाकर अपनी बाइक से कम्पुर गांव पहुंचा। आरोप है कि उनके बेटे की टीशर्ट पर बाबा साहब की फोटो देखकर कम्पुर गांव के रहने वाले सीमेश, अतुल, शैलेश, योगेंद्र, राहुल, विपिन, सोनू और आसिव ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे घेर लिया। जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट की।