रविवार को दरंग में एक महिला पर दिनदहाड़े हमला और दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित महिला सोनू पठानिया पत्नी करण सिंह पठानिया की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी गैरमौजूदगी में कुछ रसूखदार लोगों ने उसके घर पर कब्जे की कोशिश की और विरोध करने पर उस पर हमला किया।