बुधवार को उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने डीएम को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें ड्रोन कैमरों के उपयोग पर लगे प्रतिबंध से राहत की मांग की गई है। एसोसिएशन का कहना है कि ड्रोन कैमरा आधुनिक फोटोग्राफी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। विवाह और अन्य सामाजिक समारोहों में इसकी मांग बढ़ी है।