नगर कस्बे में आज दोपहर 2 बजे से पंजाब में बाढ़ आपदा से ग्रसित लोगों की सहायता के लिए सर्वसमाज ने विशेष अभियान चलाया।जिसको लेकर इंदिरा सर्किल से शुरू कर जलेबी चौक,मोरी बाजार,डीग चुंगी आदि जगहों से लोगों ने ट्रेक्टर ट्रॉली से सहायता मांगी।वही यह अभियान सोमवार तक जारी रहेगा मंगलवार को नगर से राशन समाग्री पंजाब के लिए रवाना होगी।मौके पर सभी सदस्य मौजूद रहे।