शाहजहांपुर। गर्रा और खन्नौत नदी का जलस्तर तेजी से घट रहा है, जिससे बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। बैराजों से छोड़े गए पानी ने पिछले दिनों शहर की लगभग 8 से 10 कॉलोनियों में जलभराव कर दिया था, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। कई परिवारों को घर छोड़ने पड़े और सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई थी