सिराथू तहसील के कड़ा में कई गंगा घाट हैं।इन दिनों गंगा नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है।नमामि गंगे प्रोजेक्ट के कुबरीघाट में कुछ सीढ़ियों को छोड़कर सब सीढियां डूब गई हैं।अन्य घाटों पर भी पानी चढ़ गया है।सिराथू एसडीएम योगेश कुमार ने कहा टीम मोनिटरिंग कर रही।पुरोहित प्रमोद ने मंगलवार को बताया लगातार पानी चढ़ रहा है।पुलिस लोगों को गहरे पानी में जाने से रोक रही है।