जिले में लगातार हो रही भारी बारिश अब आम जनजीवन ही नहीं, बल्कि वन्यजीवों के लिए भी कहर बनकर बरस रही है। वहीं अल्मोड़ा की कोसी नदी से एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। तेज़ बहाव में एक गुलदार बहता हुआ नज़र आया। इसे देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। कई लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।