त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत अंतर्गत बेलापट्टी वार्ड 1 में मंगलवार संध्या एक बड़ा नाव हादसा हो गया।बेलापट्टी स्थित बेंगा धार में घास-पटुआ लेकर लौट रही एक नाव अचानक पलट गई । नाव पर सवार 12 लोग नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 12 में से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।