हरदा के मुस्लिम समाज ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। समाज ने मात्र तीन दिन में 7 लाख 27 हजार 786 रुपए की राशि एकत्र की। बुधवार शाम को शहर के एक निजी फार्म हाउस पर यह राशि का सांकेतिक चैक स्थानीय गुरुद्वारे को सौपा है। वही राशि का चैक पंजाब सरकार के द्वारा जारी सहायता राशि देने के खाते में जमा कराई गई।