शनिवार को शाम सात बजे मिली जानकारी के अनुसार रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के खिजरपुर गांव में झंडे को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके छोटे भाई का एक युवक से झंडे को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामला शांत होने के बाद जब पीड़ित का दूसरा भाई रास्ते से गुजर रहा था, तो उसे पर हमला कर दिया गया।