मंगलवार को मछली ले जाने की शंका में पुराने हरसूद मार्ग पर जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में हरसूद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इस घटना के विरोध में तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर 1:30 बजे के लगभग बड़ी संख्या में लोग हरसूद थाने पहुंचे थे।