तोरपा प्रखंड मुख्यालय से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मरचा पंचायत के खरवाटोली गांव के 30 परिवार के स्थानीय ग्रामीणो ने मरचा मिशन,खरवाटोली भाया पौजे तीन किलोमीटर सड़क मे मंगलवार को श्रमदान कर जर्जर सड़क को चलने लायक बनाया है।भारी बारिश के बाद कच्ची सड़क में कई जगह गड्ढे बन गए थे।जिसके कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को आवागमन में परेशानी हो रही थी।गांव तक चार प