भिवाड़ी स्थित खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फ़िएम इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे भीषण आग लग गई। आग की लपेटे इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक काला धुआं दिखाई दिया। फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी जिसने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। करोड़ों रुपए का नुकसान बताया है।