01 सितम्बर को शाम 5 बजे जैन श्रावक संघ व श्री ललित जैन नवयुवक मंडल थांदला की साधारण सभा का आयोजन थांदला में महावीर भवन पर पूज्य श्री धर्मदास गण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संघ अध्यक्ष भरत भंसाली की अध्यक्षता में वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन मुख्य एजेंडा था। इस दौरान प्रदीप गादिया को अध्यक्ष बनाया गया।