गुनौली गांव के बाढ़ पीड़ित जिनके मकान नदी में समाहित हो चुके थे आज सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने रामसनेहीघाट तहसील सभागार में उन्हें क्षतिपूर्ति के रूप में सहायता राशि के स्वीकृत पत्र दिया है। जिसमें बाबादीन, नंदलाल, भगवंत,रामफेर, परमला,फूलमती, मंगला, सूरे उर्फ रामेश्वर शामिल हैं। राज्य मंत्री ने कहा हमारी सरकार सभी का ध्यान रखती है।