भिंड कांग्रेस जिला प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज ने भिंड विधायक और कलेक्टर के बीच हुई नोंकझों के मामले पर गाना गाकर तंज करते हुए गाने में कहा है खाद से शुरू हुई रेत पर खत्म हुई तेरी राजनीति की उम्र हो गई सनम उनका यह गाना गाने का अंदाज आमजन को पसंद आ रहा है और यह वीडियो आज गुरुवार के रोग दोपहर 1:00 बजे से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है