गुना कैंट थाना के लुसन का बगीचा में रहने वाली फरियादी महिला माया कुशवाहा पत्नी जितेंद्र कुशवाहा ने 11 सितंबर को एसपी से शिकायत की है। पहचान वाले सीहोर निवासी महेश शर्मा नाम के व्यक्ति पर ₹85000 की पति-पत्नी ने ऑनलाइन ठगी के आरोप लगाए हैं। एसपी से शिकायत कर जांच, फ्रॉड की गई राशि वापस दिलाने और कार्यवाही की मांग की है।