राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार रोजगार को लेकर जितने बड़े बड़े वादे कर ले सभी खोखले साबित हो रहे हैं, आए दिन रोजगार की तलाश में हजारों के संख्या में झारखंड से युवक दूसरे प्रदेश काम करने जाते हैं और वहां से उनकी लाशें आती है। यदि राज्य में सरकार रोजगार सृजन करती तो यहां के युवक दूसरे प्रदेश कार्य करने नहीं जाते और ना ही पलायन का भेंट चढ़ते हैं। आज फिर........