शनिवार सुबह ग्राम उंडेल में एक खेत में नीम के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव खेत में पानी देने के ड्रिप पाइप से लटका मिला। इस मामले की सूचना मिलती ही हरसूद पुलिस मौके पर पहुंची तथा उक्त व्यक्ति के शव को हरसूद अस्पताल लाया गया। मृतक का नाम सुनील पिता कालूराम कतिया निवासी उंडेल ल बताया गया है। इस मामले में हरसूद पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है।