रिसियप थाना की पुलिस ने अवैध कोयला लदा तीन ट्रक को जब्त कर लिया है.यह कार्रवाई थानाध्यक्ष संजीत राम ने की है. तीनो ट्रक झारखंड की ओर से कोयला लोडिंग कर एनएच 139 पथ से होकर औरंगाबाद की ओर जा रहा था.इसी क्रम में पुलिस थाना क्षेत्र के गढ़वट गांव के करीब पुलिस वाहन जांच कर रही थी. ट्रक के अनियंत्रित रफ्तार को देखकर पुलिस को कुछ शक हुई.